26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले तेलंगाना के दो साइबर बदमाश गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले तेलंगाना के दो साइबर बदमाशों को साइबर थाने की पुलिस ने पटना में गिरफ्तार कर लिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना. सोशल मीडिया पर लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले तेलंगाना के दो साइबर बदमाशों को साइबर थाने की पुलिस ने पटना में गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये बदमाशों में तेलंगाना के महबूबनगर नगर निवासी गट्टा शिवकुमार व वारला सुधाकर हैं. हालांकि इनका एक और साथी गोपाल कुमार उर्फ राहुल कुमार फरार होने में सफल रहा. गोपाल कुमार को भी साइबर थाने की पुलिस ने आरोपी बनाया है. गोपाल नालंदा के कतरीसराय का रहने वाला है. इन लोगों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं. खास बात यह है कि गोपाल, गट्टा शिवकुमार व वारला सुधाकर को साइबर थाने की पुलिस ने पिछले साल 17 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. लेकिन ये लोग जमानत पर छूट कर फिर से साइबर ठगी के धंधे में लग गये. इसी बीच लोन दिलाने के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस ने इन तीनों की खोजबीन शुरू कर दी. ये लोग लोन दिलाने के नाम पर लोगों से पैन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज ले लेते थे. इसके बाद किसी को पांच लाख का, तो किसी को दस लाख का लोन स्वीकृत होने का झांसा देते थे. इसके बाद लोन लेने के लिए इंश्योरेंस व अन्य कागजातों को पूरा करने के नाम पर ठगी करते थे. इस तरह के मामले फिर से सामने आने के बाद साइबर थाने की पुलिस ने गट्टा शिवकुमार व वारला सुधाकर को गिरफ्तार कर लिया. नाटू साव हत्याकांड के आरोपितों के घर चिपकाया इश्तेहार

शेखपुरा. शहर के जमालपुर मुहल्ला निवासी सब्जी विक्रेता नाटू साव हत्याकांड के आरोपियों के घर शेखपुरा थाना पुलिस ने इश्तहार चस्पा किया. थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ पुलिस पदाधिकारी जमालपुर मुहल्ला के आरोपितों के घर पहुंचकर आरोपियों को न्यायालय में हाजिर होने को कहा. न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने की बात कही. लगभग तीन माह पूर्व बदमाशों ने दिन भर की बिक्री की राशि लेकर वापस घर जाने के समय सब्जी विक्रेता की निर्ममता से हत्या कर दी थी. अपराधी इस मामले में लूट की नीयत से उस पर जानलेवा हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का उद्वेदन किया. मामले में संलिप्त पांच बदमाशों को हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार के साथ गिरफ्तार के जेल भेजा था. इस मामले के शेष अभियुक्तों के अभी तक फरार रहने पर इन सभी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने के पूर्व उन्हें भगोड़ा घोषित करने के लिए इस इशतेहार चस्पा की कार्रवाई पूरा की. मामले में अभी फरार अभियुक्तों के न्यायालय के समक्ष समर्पण नहीं करने पर उनके सभी चल और अचल संपत्ति को कुर्क करते हुए न्यायालय के हवाले कर दिया जायेगा. पुलिस द्वारा फरार आयुक्तों के घर पर इश्तहार चश्पा करने के पूर्व ढोल नगाड़ों के साथ फरार अभियुक्त के परिजन और आसपास के लोगों को उसके इस हत्याकांड में शामिल होने के बारे में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel