बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र के कल्याण बिगहा मोड़ के पास सोमवार को पुलिस ने एक मैजिक गाड़ी को पकड़ लिया, जो चोरी का बिजली का तार ले जा रही थी. प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश राय ने बताया कि यह गाड़ी नेहुसा पंचायत के शेरपुर गांव से आ रही थी. जांच के दौरान गाड़ी से तीन बंडल बिजली का तार बरामद हुआ, जो चोरी का था. गाड़ी के आगे एक लाइनर भी चल रहा था ताकि रास्ता साफ रहे और संदेह न हो. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो हरनौत बाजार क्षेत्र के गोनावां रोड के रहने वाले हैं. साथ ही, जब्त की गई गाड़ी भी इसी बाजार क्षेत्र की है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

