बिहारशरीफ. मतदाता सूची में दावा-आपत्ति और ऑनलाइन सुधार की प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों के पारा विधिक स्वयंसेवकों (पीएलवी) को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में हरदेव भवन में आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पीएलवी को मतदाताओं और राजनीतिक दलों से मिलने वाली दावा-आपत्तियों और शिकायतों को चुनाव आयोग के ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने की प्रक्रिया से पूरी तरह अवगत कराना था. इस दौरान उन्हें पोर्टल का उपयोग करने, डेटा दर्ज करने और समस्याओं का निवारण करने की व्यावहारिक जानकारी दी गईयी. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद अब पीएलवी मतदाताओं की समस्याओं का समाधान अधिक कुशलता से कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह कदम मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. जिले में कुल 18 पारा विधिक स्वयंसेवक नियुक्त किए गए हैं, जिनमें राकेश, नवीन, राजीव, सुचित, श्रवण, रामकुमार बाबू, ओंकार, रेखा आदि प्रमुख रूप से प्रशिक्षण में शामिल हुए़ इस पहल से मतदाताओं को अपनी शिकायतों और सुधार के लिए त्वरित और सटीक मदद मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

