बिहारशरीफ.
बिहार कौशल विकास मिशन अंतर्गत आरपीएल प्रशिक्षण अंतर्गत कृषि विस्तार सेवा प्रदाता के तृतीय बैच का उद्घाटन आत्मा कार्यालय में सोमवार को जिला कृषि विपणन पदाधिकारी अविनाश कुमार, सहायक निदेशक शस्य भूमि संरक्षण अजीत प्रकाश, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बिहारशरीफ विजेश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हिलसा सत्येन्द्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों से 30 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है जिनमें बारह महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. मौके पर जिला कृषि विपणन पदाधिकारी के द्वारा अभ्यर्थियों को बताया गया कि आप इस प्रशिक्षण के उपरांत कृषि विस्तार सेवा के मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने प्रखंड एवं पंचायत में कार्य करेंगे. कृषि विभाग द्वारा सेवा भी आपके प्रदर्शन के आधार पर ली जा सकती है. इस क्षेत्र में आप अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं. यह आपकी आमदनी के साथ-साथ आपके क्षेत्र के किसानों के भलाई के लिए आपके द्वारा किया गया सराहनीय कार्य होगा. कृषि को उद्यम के रूप में लेकर आप अपने आप को एक उद्यमी के रूप में स्थापित कर सकते हैं जिसमें कमाई की कोई सीमा निर्धारित नहीं होती है. आप अपने कार्य एवं कुशल नेतृत्व के दम पर प्रतिमाह लाखों रुपया कमा सकते हैं, क्योंकि कृषि क्षेत्र एक व्यापक क्षेत्र है एवं इसमें छोटी-छोटी घटक व्यवसाय का रूप लेकर एक नवाचार प्लेटफॉर्म प्रदान करता है जिसमें आप सभी युवक एवं युवतियों निश्चित रूप से अच्छे कार्य करेंगे तो आपका क्षेत्र में पहचान के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि एवं क्षेत्र के किसानों के समृद्धि प्रभावित होगी. इस मौके पर सहायक निदेशक शस्य भूमि संरक्षण अजीत प्रकाश, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बिहारशरीफ विजेश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हिलसा सत्येन्द्र कुमार ने अलग-अलग विभागीय योजनाओं की जानकारी उपस्थित प्रशिक्षणार्थी को प्रदान किया. कार्यक्रम के प्रशिक्षक के रूप में उप परियोजना निदेशक आत्मा नालंदा अविनाश कुमार एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, परवलपुर अक्षय नंदन प्रसाद अगले 10 दिनों तक सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है