बिहारशरीफ. जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के एक गांव से एक साथ एक ही दिन तीन किशोरी लापता हो गयी है़ इस संबंध में लापता किशोरी के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर सकुशल बरामदी की गुहार पुलिस से लगाई है. वहीं एसआई दीपा कुमारी ने बताया कि बीते दस सितंबर से तीन किशोरी लापता हो गयी है. इधर, हरनौत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. किशोरी की तलाश की जा रही है. पुलिस हर बिंदु से पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. लापता होने का कारण फिलहाल स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है. जल्द लापता किशोरियों को बरामद कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

