बिहारशरीफ. रहुई थाना क्षेत्र के मई गांव से तीन स्कूली बच्चों के रहस्यमय ढंग से लापता होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. लापता बच्चों में 15 वर्षीय छात्रा अल्पना कुमारी, और दो किशोर दीपक कुमार तथा सत्यम कुमार शामिल है. परिजन बच्चों के अपहरण की आशंका जता रहे हैं. अल्पना के पिता श्लोक यादव के अनुसार, उन्होंने सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे बेटी को विक्रमपुर उच्च विद्यालय भेजा था. स्कूल की छुट्टी के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की. इस बीच गांव के दो अन्य छात्र दीपक और सत्यम के भी लापता होने की खबर सामने आई, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई. परिजन परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि तीनों बच्चों का एकसाथ गायब हो जाना किसी सामान्य घटना की ओर इशारा नहीं करता. अपहरण की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. ग्रामीणों ने बच्चों की तलाश में आसपास के 10 से अधिक गांवों में खोजबीन की, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. एक बच्ची का मिला लोकेशन, पुलिस जांच में जुटी: सदर डीएसपी संजय जायसवाल ने जानकारी दी कि लापता अल्पना कुमारी का लोकेशन ट्रेस कर लिया गया है. वहीं, दीपक और सत्यम की गुमशुदगी की शिकायत रहुई थाना में दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही बच्चों की बरामदगी का भरोसा दिलाया है. गांव के लोगों का कहना है कि ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई. बच्चों के परिजन बदहवास हैं और पूरे गांव में भय का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि बच्चों को सकुशल वापस लाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

