शेखपुरा.आंधी के कारण बिजली-पानी की आपूर्ति लगातार चौथे दिन ठप रहने से लोगों का सब्र जबाब दे दिया और रविवार की शाम लोग सड़क पर उतर पड़े. आक्रोशित लोगों ने शेखपुरा-ससबहना सड़क को मनकौल गांव के पास जाम कर घंटों आवागमन बाधित रखा और प्रशासन से त्वरित कारवाई करते हुए बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने की अपील की. इस सम्बन्ध में सड़क जाम कर रहे महिलाएं और पुरुषों ने बताया कि मनकौल गांव में पिछले चार दिनों से बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी है. इसके कारण नल जल योजना से पेयजलापूर्ति भी बाधित हो रखा हैं. लोग जल्द से जल्द बिजली की आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन चार दिनों बाद भी बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है.बिजली नहीं आने से निजी समर्सिर्बल भी बंद पड़ा है.ऐसे में लोगों बूंद –बूंद पानी को तरस रहे है.जिससे दैनिक नित्य क्रिया कार्यक्रम में भी बाधा उत्पन्न हो रहा है. इससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. सड़क जाम के कारण लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा.सड़क जाम क्र रहे मनकौल गांव में शैलेन्द्र कुमार,रंधीर कुमार,परमेश्वरी देवी,वंदना देवी ,विमला देवी, मंजू देवी,सुशीला देवी ने बताया की आंधी के आए चार दिन हो गए हैं लेकिन अब तक बिजली की सप्लाई नहीं शुरू हो पायी है. जिससे नल जल योजना से पानी की आपूर्ति बाधित है.वहीं निजी समर्सिर्बल भी बंद पड़ा है. इससे पानी की समस्या विकराल रूप ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

