15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंडी में पैक्स अध्यक्ष के घर से लाखों की चोरी

थाना क्षेत्र के माधोपुर पैक्स अध्यक्ष बिक्कू प्रसाद के घर विशुनपुर गांव में बुधवार की बीती रात लाखों के सोने के जेवरात व नगदी चोरी कर ले भगा.

चंडी. थाना क्षेत्र के माधोपुर पैक्स अध्यक्ष बिक्कू प्रसाद के घर विशुनपुर गांव में बुधवार की बीती रात लाखों के सोने के जेवरात व नगदी चोरी कर ले भगा. वहीं बिक्कू प्रसाद ने बताया कि मेरी मां माधुरी देवी अपने एक परिवार के यहां गयी हुई थी घर में कोई नहीं था और जब मैं अपने गाँव गया तो देखा सीढ़ी वाला दरवाजा खुला हुआ है जब मैं अपने घर में जाकर देखा तो पेटी का ताला तोड़कर चोरों ने 70 हज़ार रुपये नक़द एवं दो सोने की चूड़ी, सोने की जीतिया, सोने की चेन एवं 25 साड़ी चोरों ने चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि चोरी की गई कुल सामान की क़ीमत लगभग तीन लाख रुपये होगी. उन्होंने कहा कि चोरी के बाद गुरुवार को चंडी थाने में लिखीत आवेदन दिया हूँ. वही दूसरी घटना गुरुवार की बीती रात की है जिसमें भभुआ जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के नन्दना गाँव निवासी संजय पांडेय के गोपीबीघा (रसलपुर) में स्थित फ़ार्म में से 50 किलो 10 एमएम की सरिया, 50 किलो लहसुन एवं 11 पीस सीमेंट से भरा बैग चोरों ने चोरी कर चोरो ने चोरी कर ले भागा, लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, इस मामले में एसआई सद्दाम हुसैन खान ने कहा कि चोरी की घटना की लिखित शिकायत मिली है छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel