ePaper

विज्ञान विषय के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को उलझाया

21 Jan, 2026 9:55 pm
विज्ञापन
विज्ञान विषय के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को उलझाया

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित द्वितीय चरण की प्रारंभिक परीक्षा बुधवार को जिले के 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई.

विज्ञापन

बिहारशरीफ. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित द्वितीय चरण की प्रारंभिक परीक्षा बुधवार को जिले के 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई. सभी केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन कड़ी सुरक्षा व प्रशासनिक निगरानी में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हो गयी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया, जिसमें कुल 24,331 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद थी. हालांकि, विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दोनो पालियों की परीक्षा में लगभग 27 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए. जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केंद्र प्रेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जिले भर में कुल 39 केंद्र प्रेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारी, 9 जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी एवं 4 वरीय उड़न दस्ता पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी, जो लगातार भ्रमणशील रहकर परीक्षा की निगरानी करते रहे. परीक्षा केन्द्रों पर मौजूद वीक्षक से लेकर अधिकारी तक पूरी तरह सतर्क रहे. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन किया गया. किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है. सुबह से ही परीक्षा केन्द्रों पर लगी रही भीड़ पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा को लेकर बुधवार को सुबह से ही शहर के सभी परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही. परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 8:30 बजे से ही अभ्यर्थियों को कड़ी तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया. प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 बजे से निर्धारित होने के कारण अभ्यर्थियों को 9:30 बजे तक ही प्रवेश मिला. कुछ देर से आने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा भी छूटी. परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों कोशकड़ी तलाशी से गुजरना पड़ा. मोबाइल फोन एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहा. परीक्षा को पूरी तरह कदाचारमुक्त बनाने के लिए सभी केन्द्रों पर जैमर लगाये गए थे तथा सतत वीडियोग्राफी भी कराई गई. विज्ञान के प्रश्नों में उलझे विद्यार्थी:- पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा आयोग के द्वारा 100 अंकों की ली गई. इसके लिए अभ्यर्थियों को 100 बहु वैकल्पिक प्रश्न हल करने के लिए दिए गए थे. परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित था. 100 अंकों की इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, हिंदी ,अंग्रेजी, विज्ञान तथा रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे गए. परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि विज्ञान के प्रश्नों को हल करने में उन्हें काफी कठिनाई हुई. विशेष रूप से जीव विज्ञान तथा रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न उन्हें परेशान किया. कुछ अभ्यर्थियों ने गणित के प्रश्नों को भी कठिन बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SANTOSH KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें