ePaper

102 एंबुलेंस ड्राइवर व टेक्नीशियन का वेतन हुआ बराबर

19 Jan, 2026 10:15 pm
विज्ञापन
102 एंबुलेंस ड्राइवर व टेक्नीशियन का वेतन हुआ बराबर

बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के पदाधिकारी जैन प्लस कंपनी के उच्च पदाधिकारी के बीच कई बार वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया है कि बिहार में चल रहे 102 एंबुलेंस के सभी ड्राइवर और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को दोनों का वेतन एक समान हो गया है.

विज्ञापन

बिहारशरीफ. बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के पदाधिकारी जैन प्लस कंपनी के उच्च पदाधिकारी के बीच कई बार वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया है कि बिहार में चल रहे 102 एंबुलेंस के सभी ड्राइवर और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को दोनों का वेतन एक समान हो गया है. 102 एंबुलेंस बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार पांडे ने बताया कि इस निर्णायक समझौता के लिए काफी संघर्ष किया गया और इस संघर्ष का परिणाम पूरे बिहार के 102 एंबुलेंस कर्मचारी को प्राप्त हुआ है. पूरे 102 एंबुलेंस कर्मचारी बिहार के लिए कंपनी के द्वारा वार्ता में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि सभी कर्मचारियों को सरकार के तहत जो न्यूनतम मजदूरी है, वह सभी कर्मचारियों को दिया जायेगा और अगर चार दिन का अतिरिक्त काम करते हैं तो उसका अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा, जो कर्मचारी काम करना नहीं चाहते हैं, उनको चार दिन का साप्ताहिक अवकाश का भी लाभ दिया जाएगा और जब-जब भी सरकार की तरफ से और श्रम विभाग की तरफ से न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी की जाएगी इसका लाभ 102 एंबुलेंस कर्मचारी को दिया जाएगा काफी शांत वातावरण में संगठन और संस्था के बीच में यह समझौता हुआ है और यह समझौता पूरे बिहार में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. संगठन द्वारा सभी कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी जो सरकार के श्रम विभाग के अनुसार देने, पीएफ एइसीआइसी का लाभ समय से देने, कर्मचारी के दुर्घटना होने पर उसके इलाज का पूरा खर्च उठाने, संस्था के द्वारा एक वेलफेयर योजना का भी प्रस्ताव पर भी सहमति बनाने आदि एजेंडें पर सहमति बनायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SANTOSH KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें