एकंगरसराय (नालन्दा). प्रखड के कोसियावा पंचायत के रुचुनपुरा गांव निवासी राजद के बरिष्ठ नेता सरयुग प्रसाद का पुराना छत एवं दीवार वर्षा में गिरकर गया, जिसमें अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई.घटना गुरुवार की संध्या की है .गृहस्वामी राजद नेता सरयुग प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की रात्रि अचानक बर्षा आयी जिसमे घर का छत एवं ईट मिट्टी का बना दीवार अचानक गिर गया. जिस समय ये घटना घटी उस समय घर के बगल में परिवार के साथ थे. इस संबंध में पीड़ित ने पंचायत के मुखिया सुनील कुमार के हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन अंचलाधिकारी एकंगरसराय को देकर राहत मुहैया कराए जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

