15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ आबेडकर की जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती राजगीर में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर राजगीर में गाजे- बाजे, ढोल-ताशा एवं बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों नर-नारी शामिल हुये़

राजगीर. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती राजगीर में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर राजगीर में गाजे- बाजे, ढोल-ताशा एवं बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों नर-नारी शामिल हुये। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजगीर में बाबा साहेब के नाम पर पुस्तकालय उनके संसदीय मद से खोला जायेगा. उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाने पर जोर दिया। विधायक कौशल किशोर ने कहा कि बाबा साहेब के सपनों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साकार कर रहे हैं। उन्होंने राजगीर में आदमकद कांस्य प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वाशन दिया. उन्होंने कहा कि बेटियों को जितनी सुविधा बिहार में मुख्यमंत्री द्वारा दी जा रही है. 15 साल पहले ऐसी स्थिति नहीं थी. इसीलिए वर्तमान सरकार को आगे भी मौका दिया जाना चाहिए. मैट्रिक और इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा जीरो देवी, कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर कुमार चौधरी, महासचिव अशोक कुमार हिमांशु, उपाध्यक्ष अनुज कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष सुवेंद्र राजवंशी, गणेश कुमार गौतम, ओमप्रकाश बादल, डॉ राजीव कुमार, बादल कुमार, डॉ इंग्लिश दास, अशोक यादव, गणपत कुमार गौरव, धर्मेन्द्र कुमार, रामाशीष चौधरी, अनीता गहलौत, अनीता कुमारी गुप्ता, चंदन भारती, रमेश कुमार पान, रवि कुमार, शत्रुध्न कुमार, मनीष कुमार, अमर कुमार, प्रदीप चौधरी, भूषण चौधरी, छोटेलाल राजवंशी, बिरजू राजवंशी, रेमन टोप्पो ने विचार व्यक्त किया. इधर, जदयू प्रखण्ड कार्यालय में भी डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गयी. इस कार्यक्रम में जयराम सिंह, राकेश कुमार, मुन्ना कुमार, वेद निधन, रामचन्द्र प्रसाद, मनु प्रसाद, देवेन्द्र प्रसाद द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel