शेखपुरा. पांच दिन के अंतराल पर लगातार तीसरे दिन फिर से तेज हवा के साथ बारिश ने जिले के जनजीवन को पूरी तरह अस्त -व्यस्त कर दिया है हालांकि, इस बारिश से तापमान में कुछ कमी देखी गई. सवेरे में जिले का तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेड से ऊपर दर्ज किया गया. दिन के बढ़ने के साथ यह तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड को पार कर गया. लेकिन, दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश से तापमान में लगभग 5 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान में गिरावट देखी गई. बारिश के दौरान कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी सूचना है. जिससे फसल और सब्जी पर प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है. बाजार क्षेत्र में भी बारिश के दौरान जनजीवन अस्त-व्यस्त देखा गया. लेकिन खेतों में खड़े गेहूं की फसल प्याज और सब्जी के फसल के साथ-साथ आमों के टिकोलों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. हालांकि, सोमवार की बारिश के दौरान हवा की गति तेज नहीं रहने के कारण बिजली व्यवस्था पर खास प्रतिकूल प्रभाव नहीं देखने को मिला. बृहस्पतिवार के दिन दोपहर में आई तेज हवा के साथ आंधी पानी और शनिवार के आधी रात में गरज चमक के साथ आंधी पानी से लोग अभी संभल भी नहीं पाए थे कि इस बीच सोमवार से दोपहर बाद अचानक आसमान में उमडते घूमडते बदलने गर्जना शुरू कर दिया. बारिश के कारण खेतों में कई स्थानों पर पानी भर जाने के कारण खेत और खलिहान में रखे गेहूं के फसल और प्याज के पौधों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इस दौरान गर्मा सब्जी के फसल को भी बर्बाद होते किसान अपने छाती पर पत्थर रखकर देखते रहे. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल के कड़ी में हवा के कम दबाव के असर से यह मौसम बारिश देखने को मिल रही है. पिछले 5 दिनों से रुक-रुक कर आने वाले तेज हवा और बारिश से खेती किसानी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार 16 अप्रैल से एक और नए पश्चिमी विक्षोभ की भविष्यवाणी कर रखी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

