बिंद में नर्सिंग होम को किया गया सील

बिंद में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद प्रशासन ने उषा नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है. यह घटना सोमवार देर रात की घटी़ बिहार स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर आशा कार्यकर्ता को चयन मुक्त कर दिया गया है.
बिंद. बिंद में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद प्रशासन ने उषा नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है. यह घटना सोमवार देर रात की घटी़ बिहार स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर आशा कार्यकर्ता को चयन मुक्त कर दिया गया है. इस मामले में मृतक के परिजन ने आशा कार्यकर्ता समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि बिना निबंधन के संचालित उषा नर्सिंग होम संचालक के लापरवाही के कारण 19 वर्षीय प्रसूता सोनम कुमारी व नवजात बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद अस्पताल कर्मी अपनी करतूत छुपाने के लिए शव को एम्बुलेंस में रखकर घंटों सड़कों पर घुमाते रहे. मृतिका के चाचा अनिल पासवान ने बताया कि खानपुर गांव निवासी चरित्र पासवान की पत्नी निशा कुमारी(आशा), नौरंगा गांव निवासी रामप्रवेश पासवान की पत्नी सुधा कुमारी, अस्पताल संचालक पटना जिला के बाढ़ थाना अंतर्गत जलगोविंद गांव निवासी कामेश्वर महतो के पुत्र संतोष कुमार, पंडारक थाना अंतर्गत भूआपुर–कोण्दी गांव निवासी कपिलदेव यादव के पुत्र राजू कुमार व डॉ अजय कुमार ने मेरी भतीजी का ऑपरेशन किया था. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया मृतका के चाचा अनिल पासवान ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साक्ष्य संकलन, गवाही अन्य कार्य पूरी कर ली गई है. अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को सिल कर दिया गया है. आगे की करवाई की जा रही है. सभी आरोपी फरार चल रहा है. जल्द से जल्द सभी आरोपी को गिरफ्तार कर दिया जायेगा. क्या कहते हैं पीएचसी प्रभारी पीएचसी प्रभारी डॉक्टर उमाकांत प्रसाद ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित निजी नर्सिंग होम की सूची तैयार की जा रही है. पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक निजी नर्सिंग होम को कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया था, इक्का दुक्का को छोड़ किसी ने आज तक कागजात प्रस्तुत नहीं किया है. अवैध क्लीनिक पर टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




