ePaper

21-22 जनवरी को होगा सांसद खेल महोत्सव

20 Jan, 2026 10:48 pm
विज्ञापन
21-22 जनवरी को होगा सांसद खेल महोत्सव

जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं में खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 21 और 22 जनवरी 2026 को किया जायेगा.

विज्ञापन

बिहारशरीफ. जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं में खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 21 और 22 जनवरी 2026 को किया जायेगा. इसके सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को स्थानीय अतिथि गृह में सांसद कौशलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संबंधित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच भी विकसित करता है. इस खेल महोत्सव के तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. सभी खेल प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उपविजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह और मनोबल बढ़े. यह खेल महोत्सव जिला प्रशासन के सहयोग से सांसद कौशलेंद्र कुमार की अनुशंसा और मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है. आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री का सपना है कि भारत एक युवा और सशक्त राष्ट्र बने. इसके लिए गांवों और कस्बों के युवाओं में खेल के प्रति रुचि और खेल भावना को जागृत करना अत्यंत आवश्यक है. सांसद खेल महोत्सव इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जिले के ऊर्जावान और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. सांसद खेल महोत्सव जिले में खेल संस्कृति को मजबूत करने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है. प्रेस वार्ता में जिला योजना पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

सोगरा हाइस्कूल मैदान बिहारशरीफ में

क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग)

बालिका वर्ग 02 टीमें

बालक वर्ग 04 टीमें

फुटबॉल (पुरुष वर्ग) 06 टीमें

कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग)

बालक वर्ग 06 टीमें

बालिका वर्ग 06 टीमें

वहीं हेल्थ क्लब, बिहारशरीफ में

बैडमिंटन (बालक/बालिका वर्ग)

बालक वर्ग 08 खिलाड़ी

बालिका वर्ग 08 खिलाड़ी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AMLESH PRASAD

लेखक के बारे में

By AMLESH PRASAD

AMLESH PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें