अंतरराज्यीय महामना हॉकी गोल्ड कप आज से

राजगीर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में पहली बार आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय महामना हॉकी गोल्ड कप का रंगारंग शुभारंभ आज किया जाएगा.
राजगीर. राजगीर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में पहली बार आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय महामना हॉकी गोल्ड कप का रंगारंग शुभारंभ आज किया जाएगा. इस प्रतिष्ठित अंतर्राज्यीय हॉकी प्रतियोगिता को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. स्टेडियम को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. खिलाड़ियों के स्वागत के लिए राजगीर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के दोनों हॉकी स्टेडियम सज धज कर तैयार है. खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. यह टूर्नामेंट राजगीर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है. महामना हॉकी गोल्ड कप का उद्घाटन ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री तथा बिहार हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण कुमार एवं सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में खेल जगत से जुड़े कई विशिष्ट अतिथि, पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. आयोजकों के अनुसार यह प्रतियोगिता अंडर-16 वर्ग की महिला एवं पुरुष टीमों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के सात राज्यों के चयनित खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इस अंतर्राज्यीय प्रतिस्पर्धा में बिहार के अलावे झारखंड, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इसके साथ ही बिहार खेल प्राधिकरण की टीम भी इस टूर्नामेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस गोल्ड कप के दौरान कुल 30 लीग मैच खेले जाएंगे, जो दिन और रात दोनों सत्रों में आयोजित होंगे. दर्शकों के लिए मैच देखने का कोई शुल्क नहीं रखा गया है, जिससे अधिक से अधिक खेल प्रेमी इस प्रतियोगिता का आनंद ले सकें. आयोजकों ने पुरस्कार राशि की भी घोषणा की है. विजेता टीम को एक लाख रुपये, उपविजेता टीम को पचास हजार रुपये तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को पच्चीस हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी. इसके अलावा प्रत्येक मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को पाँच हजार रुपये का विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. आयोजन समिति के सचिव विपिन कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के पुरस्कार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे और उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करेंगे। बिहार हॉकी संघ के सचिव राणा प्रताप सिंह ने बताया कि यह टूर्नामेंट लीग प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है, जिससे सभी टीमों को बराबर अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि महामना हॉकी गोल्ड कप बिहार के उभरते हॉकी खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा. यह टूर्नामेंट राज्य में हॉकी के विकास को नई दिशा देगा. इस अवसर पर नालंदा हॉकी संघ के सचिव सह मीडिया प्रभारी राहुल रंजन, आलोक कुमार, राजीव कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




