महानंदपुर गांव के पास हुआ मंगलवार को हुआ था हादसा, दीपनगर थाना क्षेत्र की घटना बिहारशरीफ़ दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महानंदपुर गांव के पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. जिसका इलाज के दौरान आज मौत हो गई. मौत के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका महानंदपुर गांव निवासी रामाधीन प्रसाद की 58 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी थी. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को मृतका घर से खेत जाने के लिए सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया. जख्मी महिला का इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान गुरूवार को मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

