बिहारशरीफ. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा सोमवार को बेन प्रखंड के मैजरा पंचायत के विभिन्न गांवों में कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. इस दौरान उन्होंने देवरिया, दाउदपुर, धरहरा, इनायतपुर, कोलहुआ, दाहाघाट, नोनीडीह, दया बिगहा में लगभग 81 लख रुपए से अधिक राशि से पीसीसी ढलाई, पेभर ब्लॉक, चेक डैम, पक्की सड़क निर्माण, मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग, आंगनबाड़ी भवन, नाली-गली आदि विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया .इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में विगत 20 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. शिक्षा बजट में बढ़ोतरी के साथ ही शिक्षकों की संख्या में भी निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. वर्ष 2005 में जहां राज्य में शिक्षकों की संख्या 2,25,000 थी वहीं आज 6,49,131 शिक्षक शिक्षा का दीप जला रहे हैं. ये महज आँकड़े नहीं बल्कि जनसरोकार की दिशा में सुशासन के बढ़ते कदम के प्रतीक हैं. यह आपका बिहार है तथाआपकी सरकार है. 2005 में शिक्षा का बजट मात्र 4366 करोड़ रुपए था, वहीं वर्ष 2025 में नीतीश सरकार ने इसके लिए 60,964 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है.विकास के किसी भी आयाम से बिहार अछूता नहीं है. आज महिला सशक्तीकरण की बात हो, सड़कों की या घर-घर बिजली पहुंचाने का संकल्प आदि सभी पूरे किये गये हैं. इसी प्रकार राज्य में कानून व्यवस्था को सर्वाधिक प्राथमिकता दी गई है.जहां वर्ष 2005 में राज्य में केवल 42,481 पुलिस बल थे, आज 1,10,000 से अधिक हैं. उन्होंने कहा कि हमारे नेता सदैव पाँच वर्ष आगे की सोचते हैं. जातीय गणना की ऐतिहासिक पहल भी उनकी दूरदृष्टि का उदाहरण है. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द पटेल, जिला प्रवक्ता डॉ धनंजय देव, उपप्रमुख मो कलीम, शम्भू पासवान, नागमणि प्रसाद, शैलेन्द्र पाल, टुनटुन सिंह, जीतेन्द्र सिंह, उपेंद्र प्रसाद, रामेश्वर केवट, राजकिशोर प्रसाद, धुरी मांझी, भगेरन पाल, बाल्मीकि प्रसाद, सुनील मांझी, ललन मांझी,पप्पू मुखिया, सीताराम केवट, संटू नट, डा लक्ष्मी प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

