बिहारशरीफ. जिला कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा आगामी 3-4 दिसंबर को जिलास्तरीय युवा उत्सव 2025-26 का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश की अध्यक्षता में स्थानीय हरदेव भवन में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न कला विधाओं के आयोजन से संबंधित रूपरेखा तैयार की गयी है. उन्होंने बताया कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन नालंदा के द्वारा दो दिवसीय 29वां जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर तीन दिसंबर को वक्तृता, समूह लोक नृत्य तथा समूह लोकगीत का आयोजन किया जायेगा. इसी प्रकार 04 दिसंबर को कार्यक्रम के तहत कहानी लेखन, कविता लेखन तथा चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसी दिन विज्ञान मेले का आयोजन भी किया जायेगा. जिसमें जिले के युवा बढ़- चढ़कर भाग लेंगे. यह जिले के युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर अवसर है. उन्होंने बताया कि इस युवा उत्सव में न्यूनतम 15 वर्ष तथा अधिकतम 29 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं. इसके लिए जिला खेल कार्यालय बिहार शरीफ में कलाकारों तथा टीमों का निबंध किया जा रहा है. सभी कलाकारों को अपनी आयु से संबंधित प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा. युवा उत्सव में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता करने के लिए युवा माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण फॉर्म जिले की आधिकारिक वेबसाइट अथवा जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय नालंदा से भी प्राप्त कर सकते हैं. जिला युवा उत्सव में सफल कलाकारों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा. युवा उत्सव को लेकर जिले के युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला के युवा विभिन्न विधाओं में तैयारी में जुटे हुए हैं. छह वर्गों में आयोजित होगी युवा उत्सव प्रतियोगिता : जिला युवा उत्सव के तहत छह प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इनमें लोक नृत्य समूह, लोकगीत समूह, कहानी लेखन, वकृत्व प्रतियोगिता तथा कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ-साथ जिला स्तर पर विज्ञान मेले का भी आवेदन किया जायेगा. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य रचनात्मकता, नवाचार तथा व्यावहारिक अनुप्रयोग को पहचानना एवं बढ़ावा देना है. विज्ञान प्रदर्शनी में भी प्रत्येक टीम में अधिकतम 05 सदस्य शामिल हो सकते हैं. विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट में जैव प्रौद्योगिकी रोबोटिक्स, कृत्रिम बृद्धिमत्ता, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी, डिजिटल समाधान आदि रख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

