शेखपुरा. शहर के इस्लामिया स्कूल मैदान में डीएम आरिफ अहसन सोमवार को चार दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस मौके पर एडीएम, एसडीओ, डीइओ सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर डीएम ने गुब्बारा उड़ाकर मशाल खेलकूद कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शेखपुरा जिला के खिलाड़ियों के लिए यह प्रतिभा खोज का एक बड़ा मंच है. जो विभिन्न गांव से प्रखंड और फिर जिला के बाद प्रमंडल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि शेखपुरा जिला खेल के मामले में काफी बेहतरीन स्थान रखता है. यहां के खिलाड़ियों ने देश से लेकर विदेश तक में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि सरकार खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पंचायत में खेल मैदान को बनाया है. जिसका भरपूर उपयोग कर खिलाड़ी अपने प्रतिभा को निखार सकते हैं. इस मौके पर खिलाड़ी कुल पांच प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी और साइकलिंग शामिल है. इस प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 16 के बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता 11 से 14 अगस्त तक आयोजित की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

