बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. मंगलवार की शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के सभी निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हुए और मतगणना की पूर्व तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र 171 अस्थावां, 172 बिहारशरीफ, 173 राजगीर (अजा), 174 इस्लामपुर, 175 हिलसा, 176 नालंदा और 177 हरनौत के मतदान के बाद सभी पोलिंग इवीएम मशीनें नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ स्थित वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र में सुरक्षित रूप से रखी गयी हैं. डीएम कुंदन कुमार ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिदिन अपने-अपने वज्रगृह का निरीक्षण करें और किसी भी असामान्य स्थिति की तुरंत सूचना नियंत्रण कक्ष को दें. जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना केंद्र की सुरक्षा पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। सभी ईवीएम सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा बलों की देखरेख में सुरक्षित हैं. नियंत्रण कक्ष में विधानसभावार सुरक्षा व्यवस्था को टीवी स्क्रीन पर लगातार प्रदर्शित किया जा रहा है, ताकि राजनीतिक दलों के एजेंट स्वयं सुरक्षा की निगरानी कर सकें. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक एजेंट प्रति घंटे वज्रगृह सुरक्षा का निरीक्षण करें और अपनी उपस्थिति रजिस्टर में समय, तिथि और हस्ताक्षर दर्ज करें. इस प्रक्रिया की लगातार वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र में बिजली, इंटरनेट, जेनरेटर, सीसीटीवी कैमरे और रिकॉर्डिंग सिस्टम की निर्बाध कार्यप्रणाली सुनिश्चित करें. तकनीकी कर्मियों की टीम को पालीवार 24 घंटे तैनात रहने का आदेश दिया गया है ताकि किसी भी तकनीकी समस्या को तुरंत ठीक किया जा सके. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि मतगणना की तैयारी में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले हर वाहन, पदाधिकारी, कर्मचारी और श्रमिक की फ्रिस्किंग अनिवार्य होगी. कोई भी सामग्री या व्यक्ति बिना सुरक्षा जांच के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा. उन्होंने यह भी कहा कि वज्रगृह के आसपास सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. डीएम ने सभी निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 14 नवंबर से पहले सभी मतगणना कर्मियों और पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की जाए ताकि मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके. पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने कहा कि नालंदा कॉलेज गेट के अंदर किसी भी वाहन या व्यक्ति का प्रवेश फ्रिस्किंग के बिना नहीं होगा. उन्होंने पुलिस बल को निर्देश दिया कि मतगणना दिवस पर कड़ी चौकसी और नियंत्रण व्यवस्था बनाए रखें ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. इस अवसर पर नगर आयुक्त, सभी निर्वाचन पदाधिकारी, स्थापना शाखा उपसमाहर्ता, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), जिला पंचायती राज पदाधिकारी, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष, आइटी मैनेजर, और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

