डीएम ने राजस्व विभाग के कार्यों की गयी समीक्षा
20 Jan, 2026 10:43 pm
विज्ञापन

समाहरणालय स्थित कार्यालय में डीएम शेखर आनंद की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी.
विज्ञापन
शेखपुरा. समाहरणालय स्थित कार्यालय में डीएम शेखर आनंद की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान लगान वसूली कम रहने के कारण सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने अंचल अंतर्गत पंचायतवार वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी राजस्व कर्मचारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र में जाकर लगान वसूली कार्य करे, तथा दैनिक रूप से रिपोर्ट भेजेंगे. कम लगान वसूली करने वाले कर्मचारी पर करवाई करने का भी निर्देश उन्होंने दिया है. परिमार्जन प्लस पोर्टल पर 16497 आवेदनों में से 14565 का निष्पादन किया, 561 आवेदन अंचलाधिकारी के पास, 790 आवेदन कर्मचारी के पास तथा 575 आवेदनों को रिवर्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि ससमय सभी अंचल अधिकारी आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. शेष लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. दाखिल खारिज के मामलों की समीक्षा में बताया गया कि जिलातंर्गत कुल 110719 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें 70974 आवेदनों का निष्पादन किया गया है. शेष आवेदनों पर करवाई की जा रही है. पूरे जिला अंतर्गत मात्र 7.82 प्रतिशत ही दाखिल खारिज के आवेदन लंबित है, जिसमें अधिकतर समय सीमा के अंदर है. आधार सीडिंग की समीक्षा में बताया गया कि कुल जमाबंदी 312980 में से 284927 का आधार सीडिंग करा लिया गया है. जो 91.04 प्रतिशत है. इसके अतिरिक्त उच्च न्यायालय में दर्ज न्यायालय वाद सीडब्लूजेसी, एमजेसी, एलपीए इत्यादि सहित मुख्यमंत्री डैश बोर्ड से प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए निष्पादन कराने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया. इसके साथ ही भू स्थानांतरण हेतु जमीन को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया. बताते चलें कि विगत नवम्बर एवं दिसम्बर माह में राजस्व विभाग बिहार, पटना द्वारा जारी रैंकिंग में जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. उन्होंने सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को ऐसे ही लगातार प्रयास करते रहने का निदेश दिया ताकि जिला की रैंकिंग बना रहे. इस अवसर अपर समाहर्ता के साथ-साथ सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




