चंडी. रूखाई पंचायत के जसमत बिगहा गांव स्थित राज्यकृत चंद्रमणि 2 उच्च विधलाय परिसर में साढ़े अठारह लाख से मनरेगा योजना से बनाया जा रहा खेल मैदान का डीडीसी ने जायजा लिया. इस दौरान डीडीसी ने विद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में बना बैटमिंटन, बास्केट बाल और बॉलीवाल कोर्ट के लिए तैयार किया गया खेल मैदान का जायजा लिया. इन्होने कहा कि बॉस्केट बॉल मैदान का उबर खाबड़ ढलाई देखकर विफ़र पड़े. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर अच्छी तरह समतल ढलाई करने का निर्देश दिया. साथ ही खेल सामाग्री लगाने का निर्देश दिया है. बैटमिंटन कोर्ट को हरा कलर में रंगने का निर्देश दिया. उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने डीडीसी से स्कूल के बाउंड्री निर्माण की मांग की. मौके पर ही डीडीसी ने डीपीओ मनरेगा से स्कूल के आगे से पक्का बाउंड्री व अगल बगल कटीला तार से बाउंड्री कराने का निर्देश दिया. साथ ही स्कूल के चारो ओर वृक्षारोपण कराने का भी निर्देश दिया गया. डीपीओ मनरेगा प्रवीण कुमार ने कहा कि मनरेगा के तहत जसमत बिगहा स्कूल में खेल के मैदान, 200 मीटर दौड़ के लिए ट्रैक एंड फील्ड और बास्केटबॉल के मैदान तैयार किये हैं कार्यक्रम पदाधिकारी मीणा प्रभा ने बतायी कि प्रखंड के छह पंचायतों में खेल का मैदान बनाया जा रहा है. उम्मीद है कि अगले महीने तक खेल मैदान का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. जल्द ही इस खेल मैदान में खिलाड़ी सरकार के इस योजना का लाभ ले सकेंगे और अपनी प्रतिभा को निखारेंगे. नगर पंचायत के डाकबंगला में बना विवाह भवन का भी नीरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ राजदेव कुमार रजक, सीओ मो0 नोमान, मुखिया प्रतिनिधि मदुसूदन प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है