ePaper

सात निश्चय-3 के तहत इस्लामपुर सीएचसी बनेगा विशिष्ट चिकित्सा केंद्र

20 Jan, 2026 10:52 pm
विज्ञापन
सात निश्चय-3 के तहत इस्लामपुर सीएचसी बनेगा विशिष्ट चिकित्सा केंद्र

राज्य सरकार की सात निश्चय-3 योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में राज्य के 180 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को विशिष्ट चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित किए जाने का निर्णय लिया गया है.

विज्ञापन

बिहारशरीफ. राज्य सरकार की सात निश्चय-3 योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में राज्य के 180 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को विशिष्ट चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित किए जाने का निर्णय लिया गया है. इसी क्रम में नालंदा जिले के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किए जाने की स्वीकृति मिली है, जिनमें इस्लामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल है. इस्लामपुर सीएचसी को विशिष्ट चिकित्सा केंद्र के रूप में अपग्रेड कराने में इस्लामपुर के विधायक रुहेल रंजन की अहम भूमिका रही है. उन्होंने क्षेत्र की स्वास्थ्य जरूरतों को देखते हुए यह मांग मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखी थी. उनके मांग के आलोक में राज्य सरकार ने इस्लामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पहले चरण में ही प्राथमिकता दिया. स्वीकृति मिलने पर विधायक रुहेल रंजन ने कहा कि इस्लामपुर क्षेत्र के लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी. विशिष्ट चिकित्सा केंद्र बनने से आधुनिक जांच, उपचार और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा मिलेगी, जिससे गंभीर मरीजों को बाहर रेफर करने की जरूरत काफी हद तक कम होगी. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आम जनता को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलें. इस्लामपुर सीएचसी का उन्नयन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. अगले चरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकंगरसराय को भी विशिष्ट चिकित्सा केंद्र के रूप में अपग्रेड कराने के लिए वे लगातार प्रयास करेंगे, ताकि पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. विधायक ने राज्य सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए निरंतर सक्रिय रहेंगे. स्थानीय लोगों ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे इस्लामपुर के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AMLESH PRASAD

लेखक के बारे में

By AMLESH PRASAD

AMLESH PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें