ePaper

लोन लेकर नहीं जमा करने पर बैंक ने जब्त किया मकान

20 Jan, 2026 10:40 pm
विज्ञापन
लोन लेकर नहीं जमा करने पर बैंक ने जब्त किया मकान

केनरा बैंक के चीफ मैनेजर के निर्देश पर एवं जिला अधिकारी के आदेशानुसार मंगलवार को शहर के दारोगा कुआं स्थित एक मकान पर बैंक द्वारा सार्वजनिक सूचना का बैनर चिपकाया गया.

विज्ञापन

हिलसा. केनरा बैंक के चीफ मैनेजर के निर्देश पर एवं जिला अधिकारी के आदेशानुसार मंगलवार को शहर के दारोगा कुआं स्थित एक मकान पर बैंक द्वारा सार्वजनिक सूचना का बैनर चिपकाया गया. यह कार्रवाई अवधेश रावत द्वारा केनरा बैंक से लिए गए ऋण की राशि समय पर नहीं चुकाने के कारण की गयी. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बकाया ऋण की वसूली को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ इकबाल अनवर के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. इस दौरान संबंधित मकान को विधिवत रूप से कब्जे में लेकर केनरा बैंक को हैंडओवर कर दिया गया. कार्रवाई के समय स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रही, जिससे विधि-व्यवस्था बनी रही. केनरा बैंक के चीफ मैनेजर राजीव रंजन ने बताया कि अवधेश रावत द्वारा बैंक से मकान पर ऑडी लोन लिया गया था लोन लंबे समय से बकाया था. बार-बार नोटिस देने के बावजूद ऋण की राशि जमा नहीं की गई, जिसके बाद बैंक को यह सख्त कदम उठाना पड़ा. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बैंक द्वारा उक्त मकान की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ताकि बकाया ऋण की भरपाई की जा सके. मकान पर चिपकाये गये बैनर के माध्यम से आम जनता को भी सूचित किया गया है कि उक्त संपत्ति अब केनरा बैंक के अधीन है और इससे संबंधित किसी भी प्रकार का लेन-देन अवैध माना जायेगा. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है, वहीं बैंक प्रशासन ने अन्य ऋणधारकों को भी समय पर ऋण चुकाने की अपील की है. ताकि इस तरह की कार्रवाई से बचा जा सके. इस संबंध में मकान मालिक अवधेश रावत ने बताया कि इस मामले में हाई कोर्ट में मामला लंबित है. एवं हिलसा सिविल कोर्ट डैमेज शूट दायर किया हुआ है. जिसका केस चल रहा है. उन्होंने बताया कि बिना कोई सूचना के बैंक कर्मी एवं प्रशासन के द्वारा यह कार्रवाई किया गया है जो सरासर गलत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AMLESH PRASAD

लेखक के बारे में

By AMLESH PRASAD

AMLESH PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें