बरबीघा. शेखपुरा जिला के बरबीघा नगर क्षेत्र में घटित चर्चित हथौड़ा हत्याकांड का मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी के द्वारा रामपुर सिंडाय गांव के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान नवादा जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महरथ गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र आयुष कुमार के रूप में किया गया है.आयुष कुमार की गिरफ्तारी होने से इस घटना से संबंधित कई राज से पर्दा उठने की उम्मीद है. बताते चले की 18 जुलाई 2021 की रात को बरबीघा नगर क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ला में पांच की संख्या में बदमाशों ने घर में घुसकर तांडव मचाया था. डकैती के इरादे से राधिका मैडम के घर मे घुसे बदमाशों उनके पुत्र हर्ष कुमार की हथौड़ी से पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस घटना में राधिका मैडम के सिर पर भी प्रहार किया गया था.हालांकि घटना में नाटकीय रूप से राधिका मैडम की पुत्री खुशी कुमारी बच कर भाग निकली थी. खुशी कुमारी के शोर करने पर ही आसपास के लोग जब जुटे तब अपराधी भाग निकले थे. घटना ने पूरे बरबीघा को हिला कर रख दिया था.घटना में राधिका मैडम के पुत्र हर्ष कुमार की मौके पर मौत हो गई थी,जबकि राधिका मैडम को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया था. राधिका मैडम का महीना तक उपचार चला था तब उनकी जान बची थी.
पूर्व में पकड़े जा चुके हैं चार अपराधी
मुख्य आरोपित की तलाश में भटक रही थी पुलिस
घटना का मास्टरमाइंड आयुष कुमार की तलाश पुलिस को पिछले 4 सालों से थी. इस दौरान मिशन थाना अध्यक्ष के कई थाना अध्यक्षों का तबादला भी हुआ. लेकिन वर्तमान तेज तर्रार थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी आखिरकार आयुष कुमार को गिरफ्तार करने में सफल रहे.थाना अध्यक्ष ने बताया कि वे इस केस पर पिछले कई महीनो से लगातार काम कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है