शेखपुरा. जानलेवा हमले और एससी-एसटी मामले का लंबे अरसे से फरार चल रहे एक आरोपी को करंडे थाना पुलिस छठियारा गांव से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार फरार आरोपी की पहचान छठियारा गांव निवासी डोमन साव के पुत्र संजय साव के रूप में की गई है. छापामारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष विनय कुमार ने की. जबकि, छापामार दल में पुलिस सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, निखिल भास्कर के अलावा बड़ी संख्या में सशस्त्र बल शामिल थे. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध अनुसूचित जाति थाना में एक कांड अंकित था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से यानि लगभग 5 वर्षों से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि फरार आरोपी पश्चिम बंगाल में छुपकर रह रहा था. फरार आरोपी पश्चिम बंगाल से हाल में ही घर वापस लौटा था. इसकी लंबे अरसे से गिरफ्तारी न होने पर पिछले दिनों कोर्ट से जारी इश्तहार भी इसके घर पर चिपकाया गया था. जबकि इश्तहार चिपकाए जाने के बाद भी यह पुलिस या कोर्ट के समक्ष सरेंडर नहीं किया. जिसके कारण कोर्ट ने इसके विरुद्ध कुर्की का वारंट निर्गत की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

