ePaper

साइबर फ्रॉड में चार नाबालिक सहित 10 धराये

22 Jan, 2026 9:13 pm
विज्ञापन
साइबर फ्रॉड में चार नाबालिक सहित 10 धराये

साइबर फ्रॉड का जाल अब शेखपुरा जिले के ग्रामीण इलाकों में भी पांव पसारने लगा है. इलाके के साथ-साथ इस कारोबार में नाबालिक बच्चों को भी झोंका जा रहा है.

विज्ञापन

शेखपुरा. साइबर फ्रॉड का जाल अब शेखपुरा जिले के ग्रामीण इलाकों में भी पांव पसारने लगा है. इलाके के साथ-साथ इस कारोबार में नाबालिक बच्चों को भी झोंका जा रहा है. पैसे और ग्लैमर की लालच में बच्चे भी अपनी करियर को बर्बाद कर रहे हैं. बुधवार की देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर अरियरी के बरसा गांव में साइबर थाने के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी किया. इस दौरान चार नाबालिक सहित आठ लोग गिरफ्तार हो गए. पुलिस ने 10 मोबाइल एक बैंक खाता एक टैबलेट को भी बरामद किया. 08 मोबाइल के साथ दो साईबर कारोबारी के गिरफ्तारी बरबीघा में होने की खबर है. यह तमाम आरोपों पीएम मुद्रा लोन का एडवर्टाइजमेंट के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे. हालांकि इस खेल में इन लोगों की संलिप्ता कितने दिन और कितनी राशि ठगी किया जा सका है यह पुलिस अनुसंधान का हिस्सा है. इस बाबत जानकारी देते हुए साइबर क्राइम के पुलिस उपाधीक्षक ज्योति कुमारी ने बताया कि बुधवार की रात 8:30 बजे गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर साइबर थाने के अलावा अरियरी एवं कुसुंभा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से सघन्न छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी में कसार थाना क्षेत्र के रहने वाले सोनू कुमार, सत्येंद्र पासवान, हरीश पासवान, यशपाल पासवान के अलावा चार नवालिक को भी पुलिस घेरे में लिया गया है. इस मामले में चार नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. जबकि गिरफ्तार चार अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि साइबर अपराध के इस खेल में फंस रहे नागवलिक बच्चों को बचाने में अभिभावकों को आगे आना चाहिए. इस अपराध के दलदल में फंसकर बच्चे अपने नौकरियों के अवसर ही नहीं गंवा रहे बल्कि अपराधिक दुनिया में दस्तक दे रहे हैं. वही गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बरबीघा में भी छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान वहां 8 मोबाइल एवं दो साइबर कारोवार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. लेकिन जांच पड़ताल जारी होने के कारण विस्तृत जानकारी से इनकार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SANTOSH KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें