राजगीर. बौद्ध और जैन धर्मावलंबियों की तपोभूमि और प्राचीन मगध की ऐतिहासिक राजधानी राजगीर एशिया के रग्बी खिलाड़ियों के अभिनंदन के लिए सजधज कर तैयार है. राजगीर की पंच पहाड़ियां दूसरी बार एशियाई खेलों का गवाह बनने वाला है. यह प्राचीन नगर खेल की दुनिया में ऐतिहासिक भूमिका निभाने के लिए फिर एक बार तैयार है. यहां के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एथेलेटिक्स मैदान में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है. यह अवसर है एशिया रग्बी अंडर-20 रग्बी सेवेन्स चैंपियनशिप (महिला-पुरुष) का. यह प्रतिस्पर्धा 9 और 10 अगस्त को आयोजित की जायेगी. इस चैंपियनशिप का उद्घाटन आठ अगस्त को पूर्वाह्न में होना तय है. इस भव्य प्रतियोगिता का आयोजन बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी के तत्वावधान में किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में एशिया के 9 देशों भारत सहित चीन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएइ), हांगकांग, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया और नेपाल की कुल 16 टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगे. इनमें महिला और पुरुष दोनों वर्गों की टीमें शामिल हैं. प्रतियोगिता को लेकर राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एथेलेटिक्स मैदान को विशेष रूप से सजाया-संवारा गया है. मैदान की हर सुविधा को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है. इससे खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता का अनुभव मिलेगा. मैदान में घास की कटिंग, साइडलाइन मार्किंग, स्टेडियम सजावट, खिलाड़ियों की सुविधाएं, वॉशरूम से लेकर मेडिकल और तकनीकी सपोर्ट तक की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मिनी हाॅस्पिटल भी बनाया गया है. प्रतिभागी खिलाड़ी राजगीर पहुंच गये हैं. प्रशासन और आयोजन समिति द्वारा उनके स्वागत-सत्कार की समुचित व्यवस्था की गयी है. प्रतियोगिता के आयोजन से पहले प्रशासन, खेल विभाग और संबंधित तकनीकी टीम द्वारा सभी व्यवस्थाओं का मुकम्मल व्यवस्था किया गया है, ताकि आयोजन निर्विघ्न संपन्न हो सके. यह पहला अवसर है जब राजगीर एथेलेटिक्स मैदान अंतरराष्ट्रीय रग्बी चैंपियनशिप का गवाह बनेगा. यह न सिर्फ राजगीर और नालंदा बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है. इस आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी और क्षेत्रीय खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. राजगीर पर्यटन को भी इससे नया आयाम मिलेगा. इससे आने वाले वर्षों में और भी अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन यहां संभव हो सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

