बिहारशरीफ. जिले में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में कुल 01 लाख 75 हजार मैट्रिक टन धान की खरीद की गयी थी. इसके विरुद्ध लगभग 120139.80 एमटी सीएमआर जमा कराया जाना था. लेकिन जिले के 11 पैक्सों के द्वारा जमा कराने के अंतिम दिन तक भी लगभग 1700 एमटी सीएमआर जमा नहीं कराया गया है. विभाग द्वारा ऐसे सभी पैक्सों पर अब नोटिस की कार्रवाई की जा रही है. आगे नियमानुकूल कार्रवाई भी की जायेगी. बड़े बकायेदारों में बेन प्रखंड का एकसारा पैक्स में 498.68 एमटी, इस्लामपुर प्रखंड के पंचलोवा पैक्स में 479.67 एमटी, सिलाव प्रखंड के नीरपुर पैक्स में 195.44 एमटी, गिरियक प्रखंड के पोखरपुर पैक्स में 147. 44 एमटी जबकि इस्लामपुर प्रखंड के ही सकरी पैक्स में 139.03 एमटी सीएमआर बकाया रह गया है. विभाग के द्वारा सीएमआर जमा कराने के लिए सभी पैक्सों को कई बार तिथि विस्तार का अवसर भी दिया गया. इसके बावजूद भी 11 पैक्स अध्यक्षों के द्वारा अंतिम तिथि तक भी शत-प्रतिशत सीएमआर नहीं जमा कराया जा सका है. विगत 10 अगस्त को सीएमआर जमा कराने की अंतिम तिथि भी समाप्त हो गई है. अब विभाग ऐसे सभी बकायेदारों पर कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गया है. उल्लेखनीय है कि जिले के पैक्स अध्यक्षों के द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य में जितनी तत्परता दिखाई जाती है, सीएमआर जमा कराने में इसके विपरीत उनका आचरण शिथिल हो जाता है. विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन के द्वारा भी कई बार बैठक आयोजित कर ऐसे सभी बकायेदार पैक्स अध्यक्षों को कई बार निर्देश दिये गये लेकिन अब तक 1700 मीट्रिक टन सीएमआर पैक्स अध्यक्षों के पास ही रह गए. क्या कहते हैं अधिकारी जिन पैक्स अध्यक्षों के द्वारा अब तक शत-प्रतिशत सीएमआर जमा नहीं कराया गया है, उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. विभाग द्वारा सभी बकायेदारों पर नोटिस की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. धर्मनाथ प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी, नालंदा जिले के इन पैक्सों ने नहीं जमा की शत-प्रतिशत सीएमआर पैक्स का नाम बकाया सीएमआर एकसारा पैक्स 498.68 एमटी पंचलोवा पैक्स 479.67 एमटी नीरपुर पैक्स 195.44 एमटी पोखरपुर पैक्स 147.44 एमटी सकरी पैक्स 139.03 एमटी धुरगांव पैक्स 79.80 एमटी दनियावां – पेंदापुर 58.56 एमटी करायपरसुराय 43.51 एमटी केशोपुर पैक्स 29.37 एमटी सूढी पैक्स 26.77 एमटी बरनौसा पैक्स 1.55 एमटी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

