हिलसा. हिलसा शहर के काली स्थान स्थित महंत विद्यानंद महाविद्यालय में इंटरमीडिएट के छात्रों ने जमकर हंगामा करते हुए महाविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है, महाविद्यालय के छात्रों ने कहा कि हम लोग को भविष्य अब अंधेरे में है, प्रदर्शन कर रहे छात्र शुभम कुमार, आर्यन कुमार, सुजीत कुमार, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, अंशु कुमार निशांत कुमार ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए डमी पंजीयन कार्ड में हुई त्रुटियों को सुधारने की अंतिम तिथि 9 अगस्त निर्धारित की है. इस संबंध में समिति ने सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर छात्रों के विवरण में हुई त्रुटियों को सुधार कर लें. डमी पंजीयन कार्ड छात्रों को पहले ही ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराए जा चुके हैं, ताकि वे उसमें दर्ज विवरण की जांच कर सकें, यदि किसी छात्र को नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, विषय, फोटो या अन्य किसी जानकारी में त्रुटि मिलती है, तो वह अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर सुधार के लिए आवेदन दे सकता है. समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह अंतिम अवसर है, जब छात्र-छात्राएं अपने पंजीयन विवरण में संशोधन करा सकते हैं. इसके बाद किसी भी प्रकार का सुधार संभव नहीं होगा. उसी विवरण के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा. इस मामले में हम सभी छात्र त्रुटि को सुधारने के लिए बार-बार महाविद्यालय में आकर आवेदन दे रहे हैं लेकिन अब तक कोई भी महाविद्यालय के द्वारा नहीं किया गया. महाविद्यालय के उप प्राचार्य सह भौतिकी विभाग के प्रोफेसर कृष्ण चंद्र मिश्रा ने जानकारी दिया कि इस महाविद्यालय में साइंस एवं आर्ट्स के 368 विद्यार्थी हैं. त्रुटि सुधार की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जानी है, भूतपूर्व प्राचार्य डॉ राजबालम प्रसाद, पेन गेस्ट कंप्यूटर शिक्षक शंभू शरण को महाविद्यालय का यूजर आईडी एवं पासवर्ड दिए हुए हैं. लॉगिन कर ही त्रुटियों को संशोधित कर सकते हैं. वह कॉलेज आते नहीं, प्रो नवलेश प्रसाद, लिपिक सुरेंद्र प्रसाद एवं अन्य महाविद्यालय के कर्मियों ने भी वर्तमान प्रचार्य पर लापरवाही का रूप लगाया हर कहा है कि विद्यार्थियों का भविष्य अंधेरे में है जा रहा है. अनुमानित है कि करीब तीन दर्जन से अधिक विद्यार्थियों का इंटर डमी पंजीयन कार्ड त्रुटियां है. इस मामले में प्राचार्य अंबिका प्रसाद एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से वार्तालाप करने का प्रयास किया गया लेकिन बातचीत नहीं हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

