15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी तेज

बैठक में निर्वाचन कार्य की प्रगति, मतदाता सूची अद्यतन और चुनावी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई.

बिहारशरीफ. आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्वाचन कार्य की प्रगति, मतदाता सूची अद्यतन और चुनावी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई. डीएम एवं एसपी ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों और नगर निकायों में फील्ड विजिट कर विशेष कैंपों की सघन निगरानी की जाए. विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत दस्तावेज अपलोडिंग कार्य में गति लाने और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया. उन्होंने मतदाता सूची अद्यतन को अत्यंत गंभीर और प्राथमिकता वाला कार्य बताते हुए अधिकारियों से प्रपत्र-6, 7 और 8 में प्राप्त आवेदनों की समेकित रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रपत्र-6 के माध्यम से छूटी हुई महिलाओं के नाम जोड़ते हुए मतदाता सूची में लिंगानुपात सुधारने के आदेश दिए. बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावा और आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है. सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र के बीएलए के साथ मतदान केंद्रों पर बैठक कर प्राप्त दावों और आपत्तियों की जानकारी साझा करें, ताकि व्यापक जन-सत्यापन हो सके. पात्र नागरिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, रैंप, फर्नीचर और शौचालय जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए. सुरक्षा बलों के आवास स्थलों पर भी पेयजल, रोशनी और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अंत में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए निरोधात्मक कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए. बैठक में नगर आयुक्त, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी और गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel