19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 20 कस्तूरबा विद्यालयों में भी बनेंगे स्मार्ट क्लास

राज्य के 14960 सरकारी विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना कर उनका संचालन कराया जाएगा.

बिहारशरीफ. राज्य के 14960 सरकारी विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना कर उनका संचालन कराया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक के द्वारा उक्त आशय का निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत राज्य के कुल 2107 प्रारंभिक विद्यालयों तथा 8113 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ 627 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में भी स्मार्ट क्लास का अधिष्ठापन एवं संचालन किया जाएगा. इसके अधिष्ठापन तथा संचालन के लिए राज्य स्तर से रेलटेल तथा टीसीआईएल कंपनियों का चयन किया गया है. जल्दी ही जिले के चयनित स्कूलों तथा सभी कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का निर्माण कार्य जारी हो जाएगा. उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के सफलतापूर्वक संचालन के लिए स्कूलों में आईसीटी लैब तथा स्मार्ट क्लास आदि की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. अब राज्य स्तर से इस विषय पर तेजी से कार्य किया जा रहा है. जल्दी ही जिले के चयनित सभी सरकारी विद्यालयों के साथ साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है. इससे बच्चों को जटिल विषयों को समझने में भी सुविधा होगी तथा उनका पढ़ाई में प्रदर्शन भी बेहतर होगा. उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 के अंतर्गत 2107 प्रारंभिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के अधिष्ठापन एवं संचालन के लिए रूपये 1.20 लाख प्रति विद्यालय की दर से राशि स्वीकृत है. साथ ही साथ 92 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में टाइप 4 जबकि 535 कस्तूरबा विद्यालयों में टाइप वन क्लासरूम का अधिष्ठापन किया जाएगा. इसके अलावा समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 के पूरक योजना के अन्तर्गत राज्य के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों को आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास से अच्छादित करने के दृष्टिकोण से कुल 6113 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के अधिष्ठापन एवं संचालन के लिए रूपये 2.40 लाख प्रति विद्यालय अर्थात् 02 स्मार्ट क्लास प्रति विद्यालय की दर से राशि स्वीकृत किया गया है. इस तरह राज्य के कुल 2107 प्रारंभिक विद्यालयों तथा 627 कस्तूरबा विद्यालयों में 01-01 स्मार्ट क्लास एवं 6113 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 02-02 स्मार्ट क्लास सहित कुल 14960 स्मार्ट क्लास का अधिष्ठापन एवं संचालन के लिए कार्य किया जा रहा है. जिले में इस योजना से आच्छादित होने वाले कस्तूरबा विद्यालय:-

प्रखंड का नाम ———–टैग कस्तूरबा विद्यालय

अस्थावां———मिडिल स्कूल बेनार

बेन——- मिडिल स्कूल बेन

बिहारशरीफ——- कन्या मिडिल स्कूल कमरूद्दीनगंज

बिन्द————मिडिल स्कूल बिन्द

चंडी————-मिडिल स्कूल चंडी

एकंगरसराय ————–मिडिल स्कूल एकंगरसराय

गिरियक ——– उत्क्रमित हाई स्कूल सकुची सराय

हरनौत ———— मिडिल स्कूल हरनौत

हिलसा ———–उत्क्रमित मिडिल स्कूल लालसे बीघा

इस्लामपुर———– मिडिल स्कूल इस्लामपुर

करायपरशुराय———–मिडिल स्कूल करायपरशुराय

कतरी सराय ————–मिडिल स्कूल बादी

नगरनौसा ———–मिडिल स्कूल नगर नौसा

नूरसराय —————–मिडिल स्कूल चंडासी

परवलपुर————- कन्या मिडिल स्कूल परवलपुर

रहुई————मिडिल स्कूल खिरौना

राजगीर————- मिडिल स्कूल राजगीर

सरमेरा———– मिडिल स्कूल गोपालबाद

सिलाव ————-मिडिल स्कूल सिलाव

थरथरी———– मिडिल स्कूल भतहर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel