22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक व इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए सेंटअप परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है.

बिहारशरीफ. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए सेंटअप परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा 19 नवंबर से आरंभ होगी. इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा 19 से 26 नवंबर तक जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 27 से 29 नवंबर तक आयोजित की जायेगी. इसी प्रकार मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 से 22 नवंबर तक चलेगी. सभी परीक्षाएं विद्यार्थियों के अपने-अपने विद्यालयों में ही आयोजित होंगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने बताया कि जिले में इस बार लगभग 85 हजार से अधिक विद्यार्थी मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा समिति के निर्देशानुसार विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सेंटअप परीक्षा की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इस बार परीक्षा में शामिल होने का अधिकार केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं को मिलेगा जिनकी विद्यालय में 75 प्रतिशत या उससे अधिक उपस्थिति होगी. इससे कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी. सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी ही वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे. केवल नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाइंग श्रेणी के छात्र ही इस परीक्षा में बैठेंगे, जबकि पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंटल या सुधार कोटि के विद्यार्थियों को सेंटअप परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है.

परीक्षा का आयोजन दो पालियों में : सेंटअप परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी. इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे अपराह्न से 5:15 बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी. इसमें छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने और समझने के लिए प्रारंभिक 15 मिनट का समय दिया जायेगा. इसी सेंटअप परीक्षा के आधार पर वार्षिक परीक्षा की पूरी व्यवस्था और पैटर्न तैयार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel