बिहारशरीफ. जिले के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की शुरुआत बुधवार से हो गई है. इस परीक्षा में पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी पूरे उत्साह से शामिल हो रहे हैं. प्रथम दिन की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 बजे से 12:00 बजे पूर्वाह्न तक जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 1:00 बजे से 3:00 अपराह्न तक आयोजित की गई. विभागीय निर्देश के अनुसार सभी विद्यालयों में कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन किया गया. विद्यार्थीगण भी पूरे अनुशासन के साथ परीक्षा में शामिल हुए. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने बताया की विभागीय निर्देश के अनुसार जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में परीक्षा की शुरुआत हो गई है. सभी प्रधानाध्यापकों तथा शिक्षकों को कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजन का निर्देश दिया गया है. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा परीक्षा पर नजर रखी जा रही है.परीक्षा संचालन के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है, जहां से आवश्यकता अनुसार शिक्षक तथा प्रधानाध्यापक आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर रहे हैं. यह नियंत्रण कक्ष 09 सितम्बर से 18 सितंबर तक संचालित किया जायेगा. वर्ग एक एवं दो के बच्चों का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का स्वरूप पूर्व की तरह ही मौखिक है, जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक के द्वारा संपन्न किया जा रहा है.वर्ग दो से आठ तक के बच्चों की परीक्षा प्रश्न पत्र से लिया जा रहा है. परिषद् के द्वारा ही अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई गई है. 16 से 20 सितम्बर तक मूल्यांकन कार्य:-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

