राजगीर. एम मल्लार विजि, अपर पुलिस महानिदेशक -सह -निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी और डीएम शशांक शुभंकर की संयुक्त अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन तथा खिलाड़ियों को बुनियादी सुविधाएं आवासन ,खान-पान आदि की व्यवस्था हेतु वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । 04 से 15 मई, 2025 तक स्पोर्ट्स कम्पलेक्स, राजगीर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होना है. राजगीर में तलवारबाजी, हॉकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और कबड्डी का आयोजन प्रस्तावित है. समीक्षा के क्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सफल आयोजन हेतु आवासन, भोजन, सुरक्षा, विधि व्यवस्था, खेल मैदान की व्यवस्था , पेयजल, साफ सफाई, ट्रांसपोर्टेशन, शौचालय , प्रचार प्रसार, पार्किंग, लाईटिंग आदि व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी, सहित जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी, बी एस एस के पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

