टीकाकरण कार्यों को लेकर की गयी समीक्षा बैठक

सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बुधवार को टीकाकरण कार्यों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गयी.
बिहारशरीफ. सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बुधवार को टीकाकरण कार्यों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ़ जय प्रकाश सिंह ने की़ इस दौरान जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल समेत स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे. बैठक के दौरान डीपीएम ने कहा कि टीकाकरण से संबंधित डाटा को ससमय अपलोड करें ताकि वस्तुस्थिति की जानकारी मिल सके़ कई बार ऐसा भी देखा गया है कि टीकाकरण कर दिया जाता है लेकिन इससे संबंधित डाटा को अपडेट नहीं किया जाता है़ इस दौरान टीकाकरण की स्थिति में काफी पीछे चल रहे अस्पतालों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह टीकाकरण की स्थिति में सुधार लाएं ताकि राज्य में टीकाकरण की रैंकिंग में नालंदा का प्रदर्शन बेहतर बन सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




