बिहारशरीफ. राजगीर विधानसभा क्षेत्र के गिरियक प्रखंड में सोमवार को विकास का नया अध्याय जुड़ गया. राजगीर विधायक कौशल किशोर और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक इं सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से चार नई सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह में बोलते हुए पूर्व विधायक इं सुनील कुमार ने कहा कि राजगीर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों तक पक्की सड़कों का जाल बिछाने के लिए विधायक लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि गांवों और टोलों तक कनेक्टिविटी पहुँचाकर न सिर्फ लोगों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि व्यापार-व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा और जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आएगा. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का संकल्प है कि हर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाया जाए. यही उनकी प्राथमिकता है और यही हमारी प्रतिबद्धता है. सभी का सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी ताक़त है, और हम सब मिलकर बिहार को विकास के शिखर पर पहुँचाएँगे. इस अवसर पर विधायक कौशल किशोर ने कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्रवासियों को बेहतर और सुरक्षित सड़क सुविधा मिलेगी, जिससे ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राकेश मुखिया, राजेश्वर सिंह, सुधीर सिंह, चंद्रकांता, सलन महतो, अश्वनी मुखिया, प्रमोद सिंह, अलोक, इम्तियाज अंसारी, डब्लू अमीन सहित पंचायत प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

