बिहारशरीफ (नालंदा): रामचंद्रपुर बस स्टैंड स्थित प्राचीन मां शिव-हनुमान मंदिर में आज भव्य अखंड कीर्तन एवं पूजा का आयोजन किया गया. श्रद्धा और आस्था से परिपूर्ण इस आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान 24 घंटे तक लगातार कीर्तन और भजन-पूजन का माहौल बना रहा, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा.इस विशेष आयोजन में लगभग 30 से 35 गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए. स्थानीय क्षेत्रों जैसे मंगला स्थान, नालंदा कॉलोनी, मास्टर कॉलोनी, शिवपुरी मोहल्ला, शिवाजी कॉलोनी, पटेल नगर, देवी सराय, साठोपुर और मघड़ा से बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचे और अपना-अपना सहयोग प्रदान किया. मंदिर के पुजारी श्री देवेंद्र पांडेय ने बताया की यह आयोजन को अत्यंत श्रद्धा और धूमधाम के साथ संपन्न कराया जाता है. श्रद्धालुओं की मान्यता है कि इस मंदिर में सच्चे मन से मांगी गई मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं. इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों के लिए भरपूर प्रसाद एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी. भक्ति, सेवा और समर्पण से ओत-प्रोत इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि आस्था ही सच्चा बल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है