शेखपुरा. भाई-बहन के असीम प्रेम और स्नेह के प्रतीक का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन शनिवार को जिलेभर में हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया. सुबह से ही घर-घर में तैयारी का उत्साह देखने को मिला. बहनों ने थाल सजाए, उसमें राखी, रोली, अक्षत और मिठाई रखी, और भाई के माथे पर तिलक कर आरती उतारी. इसके बाद भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर ईश्वर से उसके दीर्घायु और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की.राखी बांधने के साथ ही भाइयों ने भी ताउम्र बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया. माहौल में अपनापन और भावनाओं की मिठास घुली रही. राखी के बाद भाई-बहन ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और भाइयों ने बहनों को प्रेम और स्नेह का प्रतीक उपहार भेंट किया. त्योहार के अवसर पर घरों में उल्लास और रौनक का माहौल रहा. छोटे-बड़े सभी ने रंग-बिरंगी राखियों और मिठाइयों से इस रिश्ते को और भी खास बनाया. बाजारों में दिनभर रौनक रही, मिठाई और राखी की दुकानों पर भीड़ लगी रही. रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर भाई-बहन के चेहरों पर खुशी और रिश्तों की गर्माहट झलकती रही.यह त्योहार एक बार फिर याद दिला गया कि चाहे समय और परिस्थिति कैसी भी हो, भाई-बहन का बंधन हमेशा अटूट और अमूल्य रहता है. जेल में बंद भाइयों को बहनों ने बांधी राखी भाई-बहन के पवित्र त्यौहार को लेकर मंडल कारा में भी सवेरे से ही गहमागहमी बनी रही. जेल में जेल प्रशासन द्वारा बंद कैदियों के कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. जेल में बंद भाइयों के कलाई पर राखी बांधने के लिए सवेरे से ही बहने जेल के आगे इकट्ठा होना शुरू कर दिया था. वहां मुलाकाती द्वार पर कड़ी सुरक्षा और जेल में तैनात बल के उपस्थिति में बहनों ने भाई के कलाई पर राखी बांधी और उसका मुंह मीठा किया. इस अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम को देखकर सभी भावुक हो गए. जेल अधीक्षक लाल बाबू सिंह उपाधीक्षक अभिनंदन कुमार आदि अपने अन्य सहयोगियों के साथ सभी के सुविधा और सहयोग देने में लग रहे. रक्षाबंधन का त्यौहार पृथ्वी बचाओ अभियान के तौर पर मनाया वन विभाग ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांध स्कूली बच्चों को दिलाया शपथ शेखपुरा. वन विभाग द्वारा रक्षाबंधन का त्यौहार पृथ्वी बचाओ अभियान के तौर पर आयोजित किया गया. वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधने के साथ ही स्कूली बच्चों को पृथ्वी दिवस के अवसर पर उसे बचाने को लेकर शपथ दिलाया गया. रक्षाबंधन के अवसर पर वन विभाग का मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित किया गया. इस अवसर पर वन परिसर पदाधिकारी पांडव कुमार, वनरक्षक माधुरी कुमारी और धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं और शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया. वन विभाग द्वारा यहां वृक्षारोपण भी किया गया. जवाहर नवोदय विद्यालय के बहुउद्देशीय कक्ष में आयोजित समारोह में सभी स्कूली बच्चों को 11 सूत्री शपथ दिलाए गए. जिसमें पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण को लेकर पेड़ लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल करने और अपने दैनिक जीवन में कई विशेष आदतों को शामिल करने पर जोर दिया गया. ताकि पर्यावरण की रक्षा हो सके और हम आने वाले पीढ़ी को एक सुरक्षित पृथ्वी प्रदान कर सके. आम दिन के जिंदगी में पेड़ों की कटाई, प्लास्टिक के प्रयोग आदि से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है. इन सब से बचने को लेकर आने वाली पीढ़ी को सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है. पेड़ हमें केवल छाया और ऑक्सीजन नहीं देता बल्कि वह हमारे आर्थिक रूप से भी मददगार है. इसके प्रति खुद जागरूक रहने के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का संदेश देने का प्रयास किया गया. ब्रह्माकुमारी बहनों ने अधिकारियों को बांधी राखी शेखपुरा. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र की ओर से विश्वविद्यालय की बहनों ने दिव्य ईश्वरीय रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सेवा केंद्र की राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बीके अन्नू बहन ने आत्मिक जागरूकता अभियान के तहत समाहरणालय कार्यालय परिसर में अधिकारियों को राखी बांधी. इसके अलावा जिला न्यायालय फैमिली जज, जेल परिसर, निबंधन कार्यालय, एसडीओ कार्यालय सहित अन्य कार्यालय में आत्म स्मृति का तिलक लगाकर ईश्वरीय रक्षा सूत्र बांधकर एवं मुख मीठा करा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान राज योगिनी ब्रह्माकुमारी अन्नू बहन ने कहा कि यह पर्व आध्यात्मिकता और पवित्रता को दर्शाता है और भाई बहन के रिश्ते को मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाइयों को बहनों के प्रति स्नेह ,समर्पण, करुणा और सहयोग की प्रेरणा देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

