18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

जिले मेें शनिवार को भारी हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया.

बिहारशरीफ. जिले मेें शनिवार को भारी हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया. रक्षाबंधन भाई बहन के पवित्र रिश्ते और प्रेम का त्यौहार है. इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों के घर जाकर उनकी कलाइयों पर राखियां बांधी. रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बाजारों से लेकर रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड तक में भारी भीड़ रही. एक दिन पूर्व से ही बहनें अपने भाइयों के घर राखी बांधने के लिए पहुंच रही थी. कई भाई भी अपने-अपने बहनों के घर जा रहे थे. इससे बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी. बाजारों में भी सुबह से शाम तक राखी तथा मिठाई खरीदने वाले लोगों की भारी भीड़ देखी गई. शहर की प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों में तो ग्राहकों की कतारें देर रात तक देखी गई. शनिवार की तो सुबह से ही बाजारों में मिठाई की दुकानों, राखी के स्टालों और उपहार की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. जगह-जगह रंग-बिरंगी राखियों की सजावट ने लोगों का मन मोह लिया. इस अवसर पर सुबह से ही बहनों ने पूजा की थाल सजाई और शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके सौभाग्य, स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की. बदले में भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार और मिठाई देकर रिश्ते की मिठास को और गहरा किया. शहर के प्रमुख बाजारों में भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था पर भी पुलिस को अतिरिक्त ध्यान देना पड़ा. कई सामाजिक संगठनों और विद्यालयों में भी रक्षाबंधन का आयोजन किया गया, जहां छात्राओं ने सहपाठियों और शिक्षकों को राखी बांधकर भाईचारे और आपसी प्रेम का संदेश दिया. कई स्कूलों के छात्र छात्राओं तथा स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पेड़ पौधों में भी राखियां बांधी गयी. रक्षाबंधन के इस मौके पर घर-घर में पकवान बने, मिठाइयों की खुशबू फैली और भाई-बहन के रिश्ते की यह अनमोल परंपरा पूरे जिले में उल्लास के साथ निभायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel