15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू ने की बीएलए के साथ की बैठक, विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज

शुक्रवार को इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एकंगरसराय एक मैरेज हाल में बीएलए 2, पंचायत अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की.

एकंगरसराय. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. शुक्रवार को इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एकंगरसराय एक मैरेज हाल में बीएलए 2, पंचायत अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की. इस अवसर पर जदयू के प्रदेश महासचिव सह चुनाव अभियान प्रभारी परमहंस भैया एवं जिला संगठन प्रभारी ललन कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहुमुखी विकास हुआ है. सड़क ,बिजली,शिक्षा,स्वाथ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है. शराबबंदी कानून से समाज में साकारात्मक सुधार हुआ है. प्रभारी परमहंस ने बीएलए 2 की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान को प्रभावी बनाने के लिए छुटे, कटा या गलत मतदाताओं का नामों की पहचान कर सुधार जरूरी है. योग्य मतदाता शामिल हो और अयोग्य बाहर हो, यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है. पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के हर क्षेत्र में चहुमुखी विकास हुआ है. बैठक में जिलाध्यक्ष मो अरसद, प्रदेश सचिव राजीव रंजन पटेल, जदयू के युवा नेता रुहैल रंजन, जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार सिन्हा, इ राजन, धीरज पटेल, जदयू नेत्री ममता कुमारी, अनिल प्रसाद, धनन्जय पासवान, राकेश कुमार, आनंद कुमार, संजय गांधी, रणजीत चंद्रवंशी, सतीश प्रसाद, मिथलेश प्रसाद, एडवोकेट कुमार राज मनोरंजन सिंह, संजय प्रसाद, कांतु पासवान, वीगन प्रसाद आदि लोगों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया. बैठक की अध्यक्षता तनवीर आलम ने की जबकि संचालन जदयू नेता इं राजन ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel