बिहारशरीफ. जिले में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ मनायी गयी. इस अवसर पर प्रभारी डीएम दीपक मिश्रा ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों और आम नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और सभी को नशीले पदार्थों से दूर रहने की शपथ दिलायी. जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं, जिनका समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है. इसलिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ें. आइए हम संकल्प लें कि हम स्वयं नशामुक्त रहेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे. बदलाव की शुरुआत खुद से होती है. उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना है. आम नागरिक भी इस अभियान में ऑनलाइन भाग लेकर नशा मुक्ति की शपथ ग्रहण कर सकते हैं और प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए क्यूआर कोड स्कैन कर सीधे ऑनलाइन शपथ ली जा सकती है. जिलाधिकारी ने जिले वासियों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन शपथ ग्रहण करके नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान दें. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने नशामुक्त समाज के निर्माण के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की. श्री मिश्रा ने कहा कि नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार, समाज और देश की प्रगति में भी बाधा उत्पन्न करता है. सभी से अनुरोध है कि वे नशे के किसी भी रूप से दूर रहें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में नशा-उन्मूलन की जागरूकता बढ़ाना और जनभागीदारी के माध्यम से स्वस्थ और सुरक्षित भारत के निर्माण को सुदृढ़ करना था. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें उपस्थित सभी अधिकारियों और नागरिकों ने नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए समर्थन व्यक्त किया. कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, डीपीओ, आइसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, आइटी मैनेजर, अधीक्षक, मद्य निषेध, संबंधित विभाग के अन्य पदाधिकारी, कर्मी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे. जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया कि नशा मुक्त समाज का निर्माण केवल सरकारी पहल नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की प्रतिबद्धता और जागरूकता से ही संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

