15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाभुक योजनाओं के लिए मैट्रिक व इंटर परीक्षा उत्तीर्ण छात्र करें सत्यापन

इसके तहत संबंधित छात्र- छात्राओं को लाभुक योजनाओं का लाभ लेने के लिए 15 अगस्त से मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर आवेदन करने का निर्देश दिया गया है.

बिहारशरीफ. शैक्षणिक सत्र 2024 -25 में मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत लाभान्वित होने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा- 2025 में उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को मेधासॉफ्ट पोर्टल पर सभी सूचनाएं अंकित करने का निर्देश शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किया गया है. इसके तहत संबंधित छात्र- छात्राओं को लाभुक योजनाओं का लाभ लेने के लिए 15 अगस्त से मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर आवेदन करने का निर्देश दिया गया है. बिहार सरकार के द्वारा छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने एवं आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बालक- बालिका प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत कई योजनाएं संचालित की जा रही है. इनमें मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग की उन छात्राओं के लिए है, जो वर्ष 2025 में मैट्रिक परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं. इन्हें 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. इसी प्रकार प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों के लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत सामान्य वर्ग के छात्रों को 10 हजार प्रदान किए जाते हैं. जबकि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति मेधावृत्त्ति योजना के तहत

मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को 10 हजार रू जबकि द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को 08 हजार रू प्रदान किए जाते हैं. इसी प्रकार मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति मेधावृत्त्ति योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को 15 हजार जबकि द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को 10 हजार दिए जाते हैं. इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग के छात्र एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र- छात्राओं को मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्त्ति योजना के तहत मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 10 हजार प्रदान किए जाते हैं. इसी प्रकार अल्पसंख्यक छात्र- छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र- छात्राओं को 10 हजार रुपये दिये जाते हैं. इन लाभुक योजनाओं का लाभ लेने के लिए छात्र अभिभावकों को मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर आवश्यक जानकारियां अपलोड करना अनिवार्य है. मेधा सॉफ्ट पोर्टल 15 अगस्त से खुल जायेगा. शिक्षा विभाग के द्वारा संबंधित छात्र-छात्राओं को उक्त आशय की जानकारी जारी की गयी है. इसी के साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा संबंधित छात्र-छात्राओं की सूची भी जारी कर दी गई है. सभी पात्र लाभुकों को राशि उनके बैंक खातों में भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel