सिलाव. शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर मंगलवार को सिलाव प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में मां की गोदभराई की रस्म को लेकर महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. अहले सुबह से ही बड़ी देवी जी, नवदुर्गा, नरसिंह भगवान, संगत कुआं में बैठने वाली मां दुर्गा, सिलाव देवी स्थान, शिशु काली जी, माहुरी देवी स्थान सहित अन्य पंडालों में भक्तों का तांता लगा रहा. मां की एक झलक पाने और गोदभराई की परंपरा निभाने के लिए श्रद्धालु कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. पूजा समितियों ने बांस-बल्ली लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया और व्यवस्थित प्रवेश कराया. भक्त नारियल, चुनरी, धूप, दीप और अगरबत्ती लेकर पूजा-अर्चना कर रहे थे. पूरा वातावरण जय माता दी के नारों से गूंज उठा. बच्चों और महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. दशहरा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन सतर्क है. सभी पंडालों में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. थाना अध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद स्वयं पंडालों का दौरा कर स्थिति पर नजर रख रहे थे. पुलिस हर गतिविधि पर पैनी निगरानी बनाए हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

