20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने चुनाव को लेकर अधिक से अधिक वांछित लोगों की गिरफ्तारी का दिया निर्देश

एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने सोमवार को जिले के सभी थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की.

शेखपुरा. एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने सोमवार को जिले के सभी थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. उन्होंने आने वाले त्योहारों और विधानसभा चुनाव को लेकर अधिक से अधिक वांछित लोगों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. त्योहार और चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित आपराधिक और सामाजिक तत्वों के खिलाफ अधिक से अधिक निरोधक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही लोगों की सुविधा के लिए सतत पुलिस गश्ती जारी रखने की सलाह दी. इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों में त्वरित और प्रभावी गिरफ्तारी को लेकर शेखपुरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को मासिक अपराध गोष्ठी में बधाई देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की गयी. अन्य थानाध्यक्षों और पुलिस कर्मियों को भी उनके कार्यशैली से सीख लेने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि जिले के सभी थाना में दर्ज और अनुसंधान पूरा किए गए मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. पिछले माह जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों की तुलना में कुछ अधिक ही मामलों का अनुसंधान पूरा किया गया. जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया. लेकिन इस कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया. खासकर गंभीर और जघन्य मामलों में वैज्ञानिक अनुसंधान पूरा करते हुए जल्द से जल्द न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया. अनुसंधान के क्रम में किसी भी थानाध्यक्ष या पुलिस पदाधिकारी के कार्यों की कोई खास- प्रशंसा नहीं की गई है. मासिक अपराध गोष्ठी में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी, एसडीपीओ, डीएसपी, सभी पुलिस निरीक्षक भी मौजूद रहे.

सभी थाना को मिला नया नंबर पुराने होंगे निष्क्रिय

एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त नए एयरटेल मोबाइल नंबर को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार और प्रसारित करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर उन्होंने सभी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में मोबाइल नंबर को लेकर दीवाल लेखन करने की भी सलाह दिया है. पुलिस थाना में पहले से बीएसएनएल के सभी नंबर एक सितंबर से निष्क्रिय हो जाएंगे.

पुलिस पदाधिकारियों के नये नंबर

एसपी 90318 28200

एसडीपीओ 90318 28201

डीएसपी (मु) 90318 28163

डीएसपी (साइबर क्राइम) 90318 28164

अंचल पुलिस निरीक्षक, शेखपुरा 90318 28165

शेखपुरा जिला के सभी थानों का नया मोबाइल नंबर

शेखपुरा थाना 90318 28166

अरियरी थाना 90318 28167

कसार थाना 90318 28168

महुली थाना 90318 28169

चेवाड़ा थाना 90318 28170

करंडे थाना 90318 28171

कोरमा थाना 90318 28172

सिरारी थाना 90318 28173

कोसुम्भा थाना 90318 28174

वाउघाट थाना 90318 28175

हथियावां थाना 90318 28176

महिला थाना 90318 28177

एससी–एसटी थाना 90318 28178

यातायात थाना 90318 28179

अवर पुलिस निरीक्षक, बरबीघा 90318 28182

बरबीघा थाना 90318 28184

केवटी थाना 90318 28185

मिशन थाना 90318 28186

शेखोपुरसराय थाना 90318 28188

जयरामपुर थाना 90318 28189

मेंहुस थाना 90318 28190

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel