15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृष्णापुर व बनवारीपुर रेलवे गुमटी को बंद करने पर भड़के ग्रामीण

फतुहा इस्लामपुर रेलखंड का शुभारंभ करीब 20 साल पूर्व हुआ है. अब इसे दोहरीकरण करने की योजना बन रही है.

हिलसा. फतुहा इस्लामपुर रेलखंड का शुभारंभ करीब 20 साल पूर्व हुआ है. अब इसे दोहरीकरण करने की योजना बन रही है. अल्तः तकनीकी कारणों से कई स्थानों पर बने रेलवे क्रॉसिंग को बंद होने की नौबत आ गई है. इसी कार्य को अमलीजामा पहुंचाने के दौरान जगह-जगह विरोध जारी है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी रेलवे विभाग के कर्मी कृष्णापुर गुमटी नंबर 19 एवं रेलवे गुमटी (फाटक) नंबर 17 को बंद करने आए थे. जिसका विरोध करने पर छोड़ दिया गया था. एक बार पुन शनिवार को दानापुर सीनियर डीइएन शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में रेलवे गुमटी (फाटक) को बंद करने के लिए रेलवे विभाग एवं स्थानीय प्रशासन सर्वप्रथम कृष्णापुर गांव के पास गुमटी नंबर 19 को बंद करने के लिए पहुंची. जहां कृष्णापुर के ग्रामीणों ने विरोध किया़ लेकिन हिलसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार, हिलसा नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी रविशंकर प्रसाद एवं रेलवे विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद रेलवे गुमटी नंबर 19 को बंद कर दिया. इसके बाद कामता हॉल्ट के पास स्थित रेलवे गुमटी नंबर 17 पर रेलवे गुमटी को बंद करने पहुंचे तो कमता गांव ग्रामीण में विरोध किया, विरोध कर रहे ग्रामीणों अजय शंकर, रविंद्र सिंह, चंदन कुमार, मनोज कुमार, धीरेंद्र सिंह, महेश सिंह, अखिलेश शर्मा, चुन्नू कुमार, सुरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार , गोपाल कुमार आदि ने बताया कि इस रूट में रेल का संचालन होने से पहले यह गांव का मुख्य रास्ता रहा है. रेलवे के द्वारा लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां फाटक बनाया गया था. फाटक बनने से लोगो को कोई दिक्कत नहीं हो रही थी. दूसरी ओर फाटक बंद कराने से पहले रेलवे विभाग के द्वारा बनवारीपुर मार्ग के समीप से रेलवे लाइन के बगल से सड़क का निर्माण कराया गया है. लेकिन वह सड़क काफी संकीर्ण है. कामता गांव में पैक्स गोदाम है जहां बड़ी-बड़ी गाड़ियां आती जाती है. रेलवे फाटक को अगर बंद कर दिया गया तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस पर सहमति जताते हुए फाटक बंद किए बगैर इसी के लगभग 500 मीटर की दूरी पर रेलवे गुमटी नंबर 18 पर बनवारीपुर गांव के पास रेलवे विभाग के कर्मी ने रेलवे फाटक को बंद करने का कार्य शुरू किया. इस दौरान इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण गोलबंद हो गए और फाटक के पास पहुंच गये. सभी लोग रेलवे फाटक को बंद करने की कार्यवाही को गलत बताते हुए विरोध करने लगे. इस दौरान सैकड़ो की संख्या में महिला – पुरुष सहित युवा लोग शामिल थे. जेसीबी मशीन फाटक के पास गड्ढे खोदा जा रहा था जहां पर गड्ढे में लोग खड़े हो गए. देखते ही देखते मुख्य सड़क को जाम करने को लेकर लोग उतर गए. जानकारी मिलते ही हिलसा थाना के अपर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार हिलसा थाना के पुलिस बल के साथ पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के बाद लोग सड़क जाम करने से रोका, इसके बाद केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारा बाजी ग्रामीण करना शुरू कर दिए. इसकी जानकारी मिलते ही एसडीओ प्रवीण कुमार पहुंचे जहां लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों का कहना था कि हम लोग को गांव से सीधे मुख्य सड़क पर आते हैं जो कि घूम कर कामता गांव होते हुए मुख्य सड़क पर जाना पड़ेगा. एसडीओ प्रवीण कुमार कामता गांव एवं बनवारीपुर गांव में पहुंचकर रास्ता का निरीक्षण किया और स्थानीय ग्रामीणों से इसकी जानकारी प्राप्त किया. उसके बाद सैकड़ो लोग एसडीओ वाहन का घेराव करते हुए रेलवे फाटक खुलवाने के लिए आग्रह किया. उन्होंने जिलाधिकारी से समस्या के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि 2 दिन के बाद इसकी फैसला लिया जाएगा. फिलहाल एसडीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel