शेखपुरा. जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत हुसैनाबाद गांव में उर्दू प्राथमिक कन्या मकतब विद्यालय के प्रार्थना में वंदे मातरम को शामिल करने को लेकर दो शिक्षिकाओं के बीच विवाद हो गया. इस घटना में शिक्षिका मधु मंजरी छड़ी से चोटिल हो गयी. विवाद में छड़ी चलाकर मारने का आरोप विद्यालय की ही शिक्षिका आरफा जफर पर लगाया. एचएम संजय पासवान ने बताया की इसी महीने सात नवंबर को प्रार्थना में वंदे मातरम को शामिल करने का पत्र विभाग से प्राप्त हुआ था. उर्दू विद्यालय में इस आदेश की जानकारी का अभिभावकों को आभाव के कारण विवाद हुआ. शिक्षिका मधु मंजरी सरकारी आदेश के आलोक में वंदे मातरम को प्रार्थना में शामिल करने के लिए एचएम से कही. इसी दौरान शिक्षिका आरफा जफर से विवाद हुआ. उन्होंने अपने ही सहकर्मी पर छड़ी चला दी. बाद में एचएम ने चोटिल शिक्षिका को चेंबर में बिठाया और विवाद को देखते हुए प्रार्थना में वंदे मातरम को स्थगित रखने को कहा. घटना की सूचना मिलने पर एमडीएम डीपीएम अवनीश कुमार एवं बीइओ के साथ अन्य विभागीय लोग पहुंचे. बीइओ ने राजेश कुमार रजक ने बताया की सरकार के नये आदेश की जानकारी के आभाव में यह घटना हुई. दोनों पक्षों में सुलह करा दिया गया है एवं घटना से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है. इस मौके पर अधिकारियों ने दोनों पक्षों को सुना. इस दौरान विवाद करने वाली शिक्षिका आरफा जफर को कड़ी चेतावनी दी. इसके साथ ही सात तारीख से ही चल रहे विवाद से विभाग एवं अधिकारियों को महरूम रखने वाले एचएम की कार्यशैली को गैर जिम्मेदाराना बताया. मौके पर शिक्षिका मधु मंजरी के परिजनों ने बताया कि विद्यालय में उनके साथ मारपीट की घटना दुर्घटना पूर्ण है. इसके साथ ही आरोपी शिक्षिका आरफा जफर के पति का आये दिन विद्यालय कैम्पस में पहुंच कर बेवजह हस्तक्षेप एवं शिक्षिका से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने इस मामले में दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

