23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की कुदाल से सिर काटकर की हत्या

इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मोहनचक पंचायत अंतर्गत गुलजारबाग गांव में पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की कुदाल से सिर काटकर हत्या कर फरार हो गया.

इस्लामपुर. इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मोहनचक पंचायत अंतर्गत गुलजारबाग गांव में पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की कुदाल से सिर काटकर हत्या कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही इस्लामपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन में लगी हुई है. मृतक महिला इस्लामपुर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग गांव निवासी संजय मांझी की 60 वर्षीय पत्नी गिरानी देवी बतायी जाती है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय मांझी पहली पत्नी के मृत्यु के बाद गिरानी देवी से दूसरी शादी रचायी थी. आरोपित पति संजय मांझी जहानाबाद जिला के सेवनन गांव निवासी बताया जाता है. और विगत वर्ष 2002 से अपने ससुराल इस्लामपुर स्थित गुलजारबाग में अपने पूरे परिवार के साथ रहने लगा था. पहली पत्नी से दो पुत्र एवं एक पुत्री है. जबकि दूसरी पत्नी गिरानी देवी से भी दो पुत्र और एक पुत्री है. घटना के संबंध में मृतक महिला गिरानी देवी का पुत्र धनतेरस मांझी एवं दिलीप मांझी ने बताया कि हमारे पिता संजय मांझी ने पारिवारिक विवाद में मां गिरानी देवी की कुदाल से सिर काटकर हत्या कर फरार हो गया. मृतका के दोनों पुत्रों ने बताया कि हमलोग रविवार की रात्रि घर में खाना खाने के बाद गांव के सामुदायिक भवन में सोने चले गये. सोमवार की सुबह उठने पर अपने घर गया तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. घर के अंदर गया तो देखा कि हमारी मां गिरानी देवी खून से लथपथ है और सिर कटा हुआ है और हमारे पिताजी संजय मांझी फरार हैं. उसके बाद हमने शोर मचा कर ग्रामीणों को बुलाया और स्थानीय थाना को सूचना दिया. घटना के बाद घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने जांच की. उसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल बिहारशरीफ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel