13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी स्कूलों में मशाल-2024 कार्यक्रम शुरू

जिले के सभी स्तर के सरकारी स्कूलों में गुरुवार से मशाल -2024 कार्यक्रम के तहत खेल सप्ताह की शुरुआत हर्सोहर्षोल्लासपूर्व की गई.

बिहारशरीफ. जिले के सभी स्तर के सरकारी स्कूलों में गुरुवार से मशाल -2024 कार्यक्रम के तहत खेल सप्ताह की शुरुआत हर्सोहर्षोल्लासपूर्व की गई. जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद भी छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा. विद्यालय के द्वारा आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं में प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान के लिए मशाल 2024 कार्यक्रम के तहत खेल सप्ताह का आयोजन गुरुवार से शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत 2 जनवरी से 9 जनवरी 2025 तक सभी स्तर के सरकारी विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसमें चयनित होने के बाद खिलाड़ी बिहार प्रतिभा खेल पहचान मशाल- 2024 के तहत आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे. खेल सप्ताह के दौरान फुटबॉल, क्रिकेट बॉल थ्रो, दौड़, साइकिलिंग, कबड्डी, वॉलीबाल आदि खेल आयोजित किये जायेंगे. खेलकूद में रुचि रखने वाले विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. इन बच्चों में खेल कूद के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. इसके लिए पूर्व में ही जिले के विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों तथा कंप्यूटर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है. खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक तथा अन्य कर्मी भी सहयोग करेंगे. स्कूल स्तर पर चयनित होने के बाद, प्रखंड तथा जिला स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में ये बच्चे भाग लेंगे. प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा. कार्यक्रम के तहत स्थानीय आरजीएल प्लस टू विद्यालय छबीलापुर में भी बच्चों के लिए खेल सप्ताह की शुरुआत की गई. इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ओमकार देव आर्य, नोडल शिक्षक अजय कुमार, शिक्षक संजीत कुमार, सूरज नारायण, अशोक कुमार आदि ने खेल प्रतियोगिता का सामूहिक रूप से शुभारंभ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel